प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana में मिलेंगे 5000 हजार रुपये
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
(PMMVY)
हम बात कर रहे हैं मातृ वंदन योजना के बारे में मैं जिसमें भारत सरकार ने 1 जनवरी 2017 जिसका मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा के साथ-साथ आर्थिक सहायता प्रदान करना है, उसके साथ-साथ मजदूर वर्ग में नुक्सान की भरपाई करना है गर्भवती महिला को प्रधान मंत्री की तरफ से 5000 रुपये की सहायता मिलती है जिसमें गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के बीच स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार में सुधार करना है।
इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देना भी है,
यदि दूसरा बच्चा बालिका है तो उसके लिए अतिरिक्त नकद प्रोत्साहन प्रदान करना
प्रधान मंत्री मंत्र वंदन के तहत डीबीटी के माध्यम से 5000 रुपये 19 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाएं के खाते में ट्रांसफर किये जाते हैं
इस योजना के तहत गर्भावस्था के दौरान तथा प्रसव के छह माह बाद स्थानीय गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि पोषण संबंधी मानकों को पूरा किया जा सके। तथा समाज के सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित वर्गों की महिलाओं को दो किस्तों में कम से कम 5000 रुपये का सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के बाद कोई भी महिला, जननी सुरक्षा योजना (ज़ैवाई) जैसी किसी अन्य योजना का लाभ उठा सकती है। पात्र ग्राहक को प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना (जेवाई) के तहत मासिक लाभ के लिए अनुकूल उपयोगकर्ता के अनुसार शेष नकद प्रोत्साहन प्राप्त होगा, जिससे औसतन एक महिला को ₹ 6000/- मिलेंगे।
- योजना के लिए आवेदन कैसे करें
मातृ वंदन योजना PMMVY –
- आवेदन करने के लिए आपको किसी भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क करना होगा या फिर खुद आवेदन करना होगा
- आवेदन करने के लिए आप खुद भी PMMVY की साइट पर जा सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं जिसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
आईये जानते है कैसे अप्लाई करना है
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको PMMVY की साइट पर जाना होगा https://web.umang.gov.in/web_new/register

- Citizen Log करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉग करना हैअकाउंट बनाना है जिसमें आपका नाम है मोबाइल नंबर या कुछ जानकारी डालना है
- य तो फिर आप इसका मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक आईडी मिलेगी जिससे आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो सकता है
- आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- बैंक खाता नंबर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Pingback: Ladli laxmi yojna E-kyc -2024 Full KYC Details लाड़ली लक्ष्मी योजना फुल डिटेल,वरना हो सकती है परेशानी,जल्दी करे - National Saathi
Pingback: Ration card ekyc online 2024 know full KYC process - National Saathi
Pingback: अगर आपके साथऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है तो शिकायत कैसे करें, How to report online fraud against you? - National Saathi
Pingback: बजाज के यह बाइक बाजार मैं मचा देगी बवाल | Bajaj Freedom CNG 125 देखे फुल details कीमत मात्र - National Saathi
Pingback: Ladla Bhai Yojana महाराष्ट्र की 'लाडला भाई योजना' जानें, जिसमें युवाओं को हर महीने आर्थिक सहयोग किया जाये
Pingback: Best Job For Girl In India - National Saathi
Pingback: Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रूपए, कैसे करे आवेदन - National Saathi