Bhu-Aadhaar:अब जमीन का भी बनेगा ‘आधार कार्ड’, जिससे मिलेंगे कही सारे लाभ
भारत सरकार ने देश के नागरिकों के आधार कार्ड की तरह अब जमीन का भी आधार कार्ड बनाने की घोषणा की है जिससे आपकी भूमिका भी आधार कार्ड बनेगा वह आधार बनने से खाली पड़े जमीन प्लाट पर किसी भी तरह का अतिक्रमण और फ्रॉड से बचा जा सकेगा
लैंड आधार लिंक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पड़े सभी प्लॉट या जमीन का Bhu-Aadhaar बनाया जाएगा इसके लिए केंद्र सरकार ने 2024 के बजट में एक प्रस्ताव पारित किया है Bhu-Aadhaar आपको 14 अंक का नंबर मिलेगा जैसे आप ULPIN नाम से भी जान सकेंगे
Table of Contents

Bhu-Aadhaar के आधार का किया लाभ मिलेगा
Land aadhar card बनने से देश में एक नई क्रांतिकारी बदलाव आएगा आज के समय में आधार कार्ड की वजह से कई सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक मिलता है इसी तरह भू आधार से सीधा मलिक को फायदा होगा भारत सरकार ने 2024 बजट में कहीं बड़े कदम उठाए हैं किसके हैं ग्रामीण और शहरों में पड़ी भूमि को एक विशेष पहचान दी जाएगी इसके लिए भू लैंड आधार बनाया जाएगा जिस भूमि से जुड़े विवाद जल्द से जल्द निपटाए जा सकेंगे
Bhu-Aadhaar के आधार पर मालिक की पहचान व उससे जुड़े विवादों का विवरण क्लियर वह स्पष्ट रहेगा भूमि में किसी प्रकार का कर्ज़ लोन मिलने में आसानी रहेगी
Bhu-Aadhaar आधार बनाने के लिए ३ सालो का टारगेट रखा है जिसमे सभी किसानो व जिसकी भूमि है ीउसके आधार पर भु-आधार बनाये जायेंगे भू -आधार के लिए सरकार साइट लॉन्च व निर्देश जारी करेगी